मुश्किल में फंसी शाहरुख खान की वेब सीरीज 'Betaal', लगा कहानी चोरी करने का आरोप
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वेबसीरीज को लेकर दो राइटर्स ने दावा किया है कि यह कहानी उनकी है, जिसे वह पहले ही स्क्रीन राइटर्ट एसेसिएशन में रजिस्टर करा चुके हैं.

मुंबई : करीब एक हफ्ते पहले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेबसीरीज 'बेताल (Betaal)' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसको सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिली थी. लेकिन, ट्रेलर के बाद तारीफें बटोर चुका किंग खान का यह वेब शो विवादों में घिरता नजर आ रहा है. दरअसल, शाहरुख खान की वेबसीरीज को लेकर दो राइटर्स ने दावा किया है कि यह कहानी उनकी है, जिसे वह पहले ही स्क्रीन राइटर्ट एसेसिएशन में रजिस्टर करा चुके हैं. ऐसे में दोनों राइटर्स ने शाहरुख खान की इस वेबसीरीज (Shah Rukh Khan Webseries Betaal) को लेकर चोरी के आरोप लगाए हैं. मराठी राइटर्स समीर वाडेकर और महेश गोसावी का कहना है कि यह कहानी उनकी फिल्म 'वेताल' से चुराई गई है. जिसकी उन्होंने राइटर्स एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. मीडिया से बात करते हुए दोनों राइटर्स ने बताया कि वह अपनी फिल्म 'वेताल' की स्क्रिप्ट करीब 1 साल पहले ही रजिस्टर करा चुके थे और जुलाई 2019 में उनकी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. राइटर्स के मुताबिक वह अपनी फिल्म की कहानी लेकर कई प्रोड्यूसर्स के पास भी गए थे, लेकिन रेड चिलीज से उनकी कोई बात नहीं हुई थी.
समीर वाडेकर और महेश गोसावी का दावा है कि रेड चिलीज ने सिर्फ उनकी फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि उनके बहुत से सीन भी चुरा लिए हैं. इस मामले पर अब हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. हालांकि, कोर्ट ने अभी शो पर स्टे नहीं लगाया है. बता दें शाहरुख खान के बैनर तले बनी 'बेताल' आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है. इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह लीड रोल निभाते नजर आएंगे. विनीत 'मुक्केबाज' में भी नजर आ चुके हैं. उनके अलावा अहाना कुमरा भी इस वेबसीरीज में अहम भूमिका में दिखाई देंगी.
0 Comments