भारत समेत 62 देशों ने निष्पक्ष जांच की मांग की, वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की 73वीं बैठक में प्रस्ताव पेश किया जाएगा

ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन यूनियन (ईयू) कोरोना ने महामारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के जवाब की निष्पक्ष जांच की मांग की है। भारत समेत 62 देशों ने इसका समर्थन किया है। वर्ल्ड हेल्थ असेंबलीकी73वीं बैठक में इससे जुड़ा एक प्रस्ताव रखा जाएगा। यह बैठक आज से शुरू होगी। प्रस्ताव में कोरोना को रोकने के लिए किए गए डब्ल्यूएचओ के कामों और इसके लिए तय की गई समय सीमा की भी जांच करने की मांग की गई है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि जांच में सदस्य देशों को शामिल किया जाए। इन देशों कीसलाह से जांच के लिए मौजूदा प्रणाली के साथ एक चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। महामारी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए काम सेक्या अनुभव हासिल हुए, इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। वर्ल्ड हेल्थ असेंबली, डब्ल्यूएचओ का ही हिस्सा है।

किन देशों ने किया प्रस्ताव का समर्थन
यूरोपियन यूनियन के समर्थन के साथ पेश किए गए जांच प्रस्ताव का समर्थन करने वाले प्रमुख देशों में जापान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और कनाडा शामिल हैं। वर्ल्ड हेल्थ असेंबलीकी बैठक इस बार कोरोना को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। भारत की ओर से इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धधन शामिल होंगे। इस बैठक के दो दिन बाद ही 22 मई काे डब्ल्यूएचओ के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक होगी। इसमें भारत को डब्ल्यूएचओ के फैसले पर निर्णय लेने वाले बोर्ड का प्रमुख बनाया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाजांच की मांग करने वाला पहला देश

ऑस्ट्रेलिया पहला ऐसा देश है, जिसने यह जांच करने की मांग की थी कि कोरोना दुनियाभर में कैसे फैला। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मैरिसपेन ने पिछले महीने की यह मामला उठाया था। उन्होंने कहा था कि महामारी फैलने की जांच से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगली महामारी को बेहतर ढंग से रोकने और अपने लोगों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि डब्ल्यूएचओ को कोरोना फैलने की जांच की इजाजत देना शिकारी को शिकार की रखवाली सौंपने जैसाहै।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है। यूरोप भी खासा प्रभावित है। डेनमार्क की जर्मनी से सटी सीमा लोगों के लिए खोली गई है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AEw5th

Post a Comment

0 Comments