जब पहली बार डेट पर गए थे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, 2 साल बाद ऐसे ताजा की यादें

जब पहली बार डेट पर गए थे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, 2 साल बाद ऐसे ताजा की यादें

कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस आफत की बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अपनी डेट एनिवर्सरी (Second Anniversary of first date) को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जब पहली बार डेट पर गए थे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, 2 साल बाद ऐसे ताजा की यादें

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और पॉप सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) की शादी के एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक और ग्लैमर्स जोड़ियों में निक और प्रियंका भी शामिल हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों काफी एक्टिव हैं और समय समय पर दोनों अपनी खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते रहते हैं. कोरोना के कहर से बचने के लिए दोनों अपने फैंस के सचेत कर रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस आफत की बीच दोनों अपनी डेट एनिवर्सरी (Second Anniversary of first date) को सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ हर मोमेंट एंजॉय करते हैं, हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उस दिन को याद किया है जब दोनों ने साथ में पहली फोटो क्लिक की थी.प्रियंका ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- दो साल पहले आज ही के दिन मैंने और निक ने पहली बार एक साथ फोटो क्लिक की थी. उस दिन के बाद से हर दिन तुम मेरे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद लेकर आए हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. अपने साथ मेरा जीवन अद्भुत बनाने के लिए निक जोनस आपका शुक्रिया. अभी हमें एक लंबा सफर तय करना है.



इस तस्वीर में दोनों के बीच एक समानता थी, दोनों ने बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं और दोनों ने ही कैप पहन रखी है. निक ने इश तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी के सबसे खास ये दो साल.



निक जोनस ने भी प्रियंका चोपड़ा संग हैट लगाए हुए एक फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी पहली मुलाकात के दिनों की यादें ताजा करते हुए कैप्शन में लिखा है- 2 साल पहले इस खूबसूरत महिला के साथ मैं पहली बार डेट पर गया था. ये 2 साल मेरे जीवन के सबसे शानदार दो साल रहे हैं. ये सोचना ही मुझे सुखद एहसासों से भर देता है कि मैं कितना सौभाग्यशाली हूं जो मुझे तुम्हारे साथ अपना सारा जीवन बिताना है. मैं तुमसे प्यार करता हूं. 2 साल मुबारकबाद. बता दें कि लॉकडाउन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. आई लव यू बेब.

आपको बता दे कि निक को प्रियंका से पहली नजर वाला प्यार हुआ था. उन्होंने प्रियंका को एक पार्टी के दौरान देखा था. एक इंटरव्यू में निक ने इस बात को स्वीकार भी किया था. उन्होंने ने बताया था कि 'द वैनिटी फेयर ऑस्कर्स पार्टी' में पहली बार प्रियंका को देखकर वह फिदा हो गए थे. साल 2017 में मेट गाला से कुछ महीने पहले ही इस पार्टी का आयोजन कराया गया था.

Post a Comment

0 Comments