24 घंटे में रिकॉर्ड 208 कोरोना पॉजिटिव मिले; लॉकडाउन की नई गाइडलाइन आज तय होंगी

केंद्र सरकार के ऐलान के बाद लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हो गयाहै, जो 31 मई तक रहेगा। केंद्र ने अपनी गाइडलाइन में राज्य सरकारों को छूट दी है कि वे अपने स्तर पर जोन तय कर सकते हैं, दूसरे राज्यों से बात कर इंटर-स्टेटबसें भी चला सकते हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार अभी अपनी गाइडलाइन का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आज मंत्रियों औरसीनियरअफसरों के साथ चर्चाके बाद गाइडलाइन तय की जाएंगी।

ज्यादा उम्मीद इस बात की है कि केंद्र की गाइडलाइन ही लागू कर दी जाएं। राज्य में पहले से रेड, ऑरेंज औरग्रीन जोन तय हैं। इनमें बदलाव के आसार कम हैं। लॉकडाउन के तीसरे फेज की ज्यादातर पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी। कोई विशेष ढील मिलने के आसार नहीं हैं। सुरक्षा के साथ आर्थिक गतिविधियांबढ़ाने पर जोर रहेगा।

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड टेस्टिंग,संक्रमितों की संख्या भी तेजी सेबढ़ी

उत्तर प्रदेश में 27 लैब में टेस्टिंग की जा रही है। उधर, कोरोना संक्रमितों की संख्याभी तेजी से बढ़ रही है।बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9 हजार 114 सैंपल की जांच हुई, जिनमें से 208 पॉजिटिव मिले। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार टेस्टिंग हुई है। यूपी में अब तक 4 हजार 464 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रतापगढ़ में एक औरप्रयागराज में दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या 120 पहुंच चुकी है। अब तक 2 हजार 636 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में हापुड़ में सबसे ज्यादा 11 पॉजिटिव

इसके अलावा गाजियाबाद में 9, लखीमपुर औरनोएडा में 10-10, आगरा-बस्ती-हरदोई-शाहजहांपुर में 4-4, मेरठ-सिद्धार्थनगर-लखनऊ-रामपुर-बहराइच-गाजीपुर-सीतापुर-पीलीभीत में 8-8, कानपुर-संभल-मुजफ्फरनगर-बरेली-श्रावस्ती-देवरिया में 3-3, फिरोजाबाद-बागपत-कन्नौज-बलरामपुर-भदोही-मऊ-वाराणसी में 1-1,मुरादाबाद-अलीगढ़ औरअंबेडकरनगर में 7-7, प्रयागराज में 6, गोंडा में 5, औरैया-अमेठी-महाराजगंज-बलिया-फतेहपुर और कुशीनगर में 2-2 मरीजमिले हैं।

24 घंटे में पुराना रिकॉर्ड टूटा, शनिवार को 203 मरीज मिले थे

बीते शनिवार को 203 मरीज मिले थे। रविवार को इससे ज्यादा 208 मरीज मिले। 1 हजार 978 संदिग्ध मरीजों को प्रदेशके अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। राज्य में अब तक 1 लाख 72 हजार 219 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें से 1 लाख 65 हजार 832 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं1 हजार 923 की रिपोर्ट आना बाकी है।

यह तस्वीर बागपत जिले में हरियाणा बॉर्डर पर निवाडा चेक पोस्ट बैरियर की है। यहां से मजदूर यूपी में एंट्री कर रहे हैं, इसलिए मेरठ मंडल के डीआईजी और डीएम-एसपी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

कोरोना अपडेट्स

  • लखनऊ: पहले की तरह ही लॉकडाउन का पालन करना होगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कियहां जरूरी सेवाएं जारी हैं। सिंगल दुकानें खुल रही हैं। इसलिए और कोई छूट या रियायत नहीं दी जा रही है। लोगों से भी अपील है किप्रशासन का सहयोग करते रहें, ताकि संक्रमण को रोक सकें।

  • मेरठ: जिला प्रशासन ने सोमवार को फुल लॉकडाउन की घोषणा की। दूध औरदवा की दुकानों को छोड़ सब कुछ बंद है। किराना, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, यहां तक कि होमडिलीवरी भी बंद है। सिर्फ इमरजेंसी ड्यूटी वाली गाड़ियां ही चलेंगी। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा- लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, जो बेवजहघर से निकलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
  • देवरिया: यहांरामपुर कारखाना थाना के इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को क्वारैंटाइन किया गया है। क्योंकि,एक विवाद के मामले में पुलिस को एक संक्रमित व्यक्ति से पूछताछ करनी पड़ी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिसकर्मी उसे थाने लाए थे।
  • मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने परिवार के चार लोगों के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित अपने घर पहुंचे। वे महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेकर यहां आए हैं। एक्टर और उनके साथ आए लोगों को14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • बागपत: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वार्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीएमओ डॉ.आर के टंडन ने बताया कि8 मई को मारपीट के मामले में आरोपी युवक का वार्ड बॉय ने इलाज किया था। बाद में युवक कोरोना संक्रमित निकला। इसके बाद वार्ड बॉय का सैंपल लिया गया था। सीएचसी को 3 दिनके लिए सील कर दिया गया है। यहां तैनात कर्मचारियों और चिकित्सकों के सैंपललिए जाएंगे। वार्ड बॉय को खेकड़ा सीएचसी पर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है।
  • आगरा:जिले में 4 नए केस सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 807 हो गई है। एक संक्रमित की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इससे मृतकों की संख्या 28 हो गई। 46 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक 547 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।

राज्य में अब तक 4 हजार 464 कोरोना पॉजिटिव

आगरा में 810,मेरठ में 330, कानपुर नगर में 316, लखनऊ में 295,गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 269, सहारनपुर में 219, फिरोजाबाद में 200, गाजियाबाद में 188, मुरादाबाद में 159, वाराणसी में 97, हापुड़ में 82, बुलन्दशहर में 81,अलीगढ़ में 73, रामपुर में 65, बस्ती में 52, रायबरेली में 51, मथुरा, संभल औरसिद्धार्थनगर 48-48, बिजनौर और46, बहराइच में 45, प्रयागराज में 42, जालौन में 40,संतकबीरनगर में 39, गाजीपुर में 35, सीतापुर औरअमरोहा में 34-34, शामली में 33, लखीमपुर खीरी में 32, झांसी में 30, गोंडा औरबाराबंकी में 29-29,जौनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत औरसीतापुर में 26-26, कन्नौज 25, बांदा में 21, औरैया, हाथरस औरसुल्तानपुर में 20-20, अमेठी, महाराजगंज में 18-18, बरेली, हरदोई, श्रावस्ती औरबदायूं में 17-17, मैनपुरी में 16, मिर्जापुर औरपीलीभीत में 14-14, अंबेडकरनगर, देवरिया, फर्रुखाबाद औरगोरखपुर 13-13, आजमगढ़ बलिया में 12-12, एटा में 11, फतेहपुर में 9, चंदौली, चित्रकूट औरकौशाम्बी में 8-8, अयोध्या, भदोही, कानपुर देहात, कासगंज, शाहजहांपुर में 7-7, उन्नाव में 6, कुशीनगर में 5, मऊ, इटावा में 4-4, महोबा, मऊ में 3, ललितपुर, सोनभद्र में एक-एक मरीज मिले हैं।

ये तस्वीर वाराणसी की है। यहां बीएचयू को सैनिटाइज किया जा रहा है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ये तस्वीर राजधानी लखनऊ की है। यहां राजाजीपुरम सब्जी मंडी क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइजेशन कराया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fVcl4K

Post a Comment

0 Comments