कोरोना संकट में इस कंपनी के मालिक ने बेचे शेयर, चुकाया 165 करोड़ रुपये का कर्ज़

कोरोना संकट में इस कंपनी के मालिक ने बेचे शेयर, चुकाया 165 करोड़ रुपये का कर्ज़

ऐसे समय में जहां ज्यादातर खबरें लोन डिफॉल्ट (Loan Default) की आती है वहीं AU स्मॉल फाइनेंस (AU Small Finance) कंपनी ने अलग मिसाल कायम की है.

कोरोना संकट में इस कंपनी के मालिक ने बेचे शेयर, चुकाया 165 करोड़ रुपये का कर्ज़

नई दिल्ली. AU स्मॉल फाइनेंस (AU Small Finance) कंपनी के फाउंडर और CEO संजय अग्रवाल ने 15 मई से 18 मई के बीच कंपनी के 52.2 लाख शेयर बेचे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल के प्रमोटर सुनील भारती मित्तल, गवर्मेंट ऑफ सिंगापुर और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने ये शेयर बल्क डील के जरिए खरीदें है.

शेयर बेचकर चुकाया कर्ज़- संजय अग्रवाल  ने BSE, NSE को बताया कि  मेरे और मेरे परिवार ने शेयर बेचकर 165 करोड़ रुपये का लोन चुकाया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा Covid-19 से जुड़ी मेरी कुछ निजी प्रतिबद्धता थी जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.

>> संजय अग्रवाल ने बताया कि इन तीनों निवेशकों ने 414 रुपए के हिसाब से शेयर खरीदे हैं. यह भाव बाजार के 400 रुपए के भाव से 0.77 फीसदी ज्यादा था.
>> मित्तल की भारती SBM होल्डिंग्स ने 24 लाख शेयर खरीदे हैं. गवर्मेंट ऑफ सिंगापुर ने 19 लाख और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने 5.3 लाख शेयर खरीदे हैं.

>> भारती एयरटेल ग्रुप के सूत्रों ने बताया कि सुनील मित्तल ने ये शेयर अपने फैमिली ऑफिस के जरिए खरीदा है.

>> यह उनका पर्सनल इनवेस्टमेंट है. 2020 की शुरुआत से अभी तक इसके शेयर प्राइस 50 फीसदी नीचे आ चुके हैं.

>>AU स्मॉल फाइनेंस के मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहे थे. उस दौरान कंपनी के इंटरेस्ट इनकम में साल-दर-साल आधार पर 43.3 फीसदी का इजाफा हुआ था जबकि नेट प्रॉफिट 3.5 फीसदी बढ़ा था.

>> ICICI सिक्योरिटीज ने AU स्मॉल फाइनेंस कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट 665 रुपए तय किया है.

आरबीआई स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए 'ऑन टैप' लाइसेंस देता है. ऑन टैप का अर्थ है कि आरबीआई द्वारा तय किये गये दिशा-निर्देशों को पूरा करने वाली किसी इकाई को किसी भी अतिरिक्त मंजूरी के बिना केवल आवेदन करने पर लाइसेंस मिल जायेगा. इसके लिए आपके पास बैंकिंग या वित्तीय क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए.

Post a Comment

0 Comments