संभल कर! अमेरिका में ऐसे एक सैलून के जरिए 140 लोग हो गए संक्रमित

संभल कर! अमेरिका में ऐसे एक सैलून के जरिए 140 लोग हो गए संक्रमित

अमेरिका के मिसौरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो सैलून वर्कर्स (Hairstylist) से 140 लोगों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) फ़ैल गया. ये दोनों कोरोना के लक्षण नज़र आने के बावजूद बीते 8 दिन से लगातार काम कर रहे थे.

संभल कर! अमेरिका में ऐसे एक सैलून के जरिए 140 लोग हो गए संक्रमित

वाशिंगटन. अमेरिका (US) में लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के बाद कई प्रांतों में सैलून खोलने की भी इजाजत मिल गयी है. हालांकि अमेरिका के मिसौरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो सैलून वर्कर्स (Hairstylist) से 140 लोगों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) फ़ैल गया. ये दोनों कोरोना के लक्षण नज़र आने के बावजूद बीते 8 दिनों से लगातार काम कर रहे थे और इसी दौरान इनके जरिए 140 लोग संक्रमित हो गए.

CNN में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्प्रिंगफील्ड हेल्थ डिपार्टमेंट ने शनिवार को बताया कि सैलून में कम करने वाले दो ऐसे हेयरस्टाइलिस्ट के बारे में पता चला है जिनके चलते 140 अन्य लोग संक्रमित हो गए हैं. ग्रेट क्लिप्स नाम के इस सैलून में काम कर रहे दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित थे. इनमें से एक ने 56 ग्राहकों और एक अन्य ने 84 ग्राहकों और सैलून के ही 7 कर्मचारियों को संक्रमित कर दिया.

इन दोनों पर ही आरोप है कि कोरोना के लक्षण होने के बावजूद ये न सिर्फ काम पर आते रहे बल्कि इन दोनों ने ही कोई सतर्कता भी नहीं बरती. बता दें कि मिसौरी में 4 मई से सैलून खुल गए थे. यहां कोरोना के अब तक 11 हजार 752 मामले आए हैं और 676 की संक्रमण से मौत हो गयी है. मिसौरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता माइक पार्सन गवर्नर हैं.

पास्ता कंपनी में फैला कोरोना वायरस



अमेरिका में पास्ता बनाने वाली एक कंपनी ने स्पोकेन शहर में स्थित अपनी फैक्टरी में कोरोना वायरस फैलने की घोषणा की है. यह खबर ऐसे समय में सामने आयी है जब अमेरिकी सरकार अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है. अखबार ‘द स्पोक्समैन-रिव्यू’ की खबर के मुताबिक फिलाडेल्फिया मैक्रोनी कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि उसके 72 कर्मचारियों की कोविड-19 के लिए जांच की गई और 24 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि स्पोकेन काउंटी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच 31 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामलों की वृद्धि हुई है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी के सभी कर्मचारियों की जांच की गई है और फैक्टरी को संक्रमण मुक्त किया गया है. कंपनी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए स्पोकेन रिजनल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट के साथ मिलकर काम कर रही है.

बाइडेन ने की आलोचना
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रबल दावेदार जो बाइडेन ने ट्रम्प की आलोचना की है. बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका में कोरोना से करीब एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है और ट्रंप गोल्फ खेल रहे हैं. दरअसल, ट्रम्प ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार शनिवार को वर्जीनिया में गोल्फ खेला था. अमेरिका में अब तक 16 लाख 66 हजार 829 मामले आए हैं. जबकि 98 हजार 683 मौतें हो चुकी हैं.

Post a Comment

0 Comments