तूफान Amphan के बाद भारी बारिश, तालाब जैसा दिखा कोलकाता एयरपोर्ट, पानी में डूबे हवाई जहाज
इस खतरनाक तूफान से पश्चिम बंगाल में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. जबकि यहां के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है. तूफान बुधवार दोपहर ढाई बजे बीच पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हातिया द्वीप के बीच तट से टकराया (Landfall).
1/ 8
कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, हजारों मकान नष्ट हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया. उत्तर 24 परगना जिले में एक पुरुष और एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई. इसके अलावा हावड़ा में भी इसी प्रकार की घटना में 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. करंट लगने के कारण हुगली और उत्तर 24 परगना जिलों में तीन लोगों की मौत हो गई.
2/ 8
कोलकाता में बुधवार को 220 मिली लीटर बारिश हुई. शहर में हर तरफ तबाही का मंजर देखा जा सकता है. कोलकाता में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर है. शहर में हर तरफ पेड़ गिरे पड़े हैं. कोलकाता के दमदम के पास हवा की रफ्तार 133 km/hr रिकॉर्ड की गई. जबकि सागर द्वीप के पास हवा की रफ्तार 185 km/hr थी. कोलकाता एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. चारों तरफ पानी भर गया है.
3/ 8
कोलकाता एयरपोर्ट में हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. ऐसा लग रहा है मानों एयरपोर्ट तालाब में बदल गया हो. कई जहाज डूब गए है.
4/ 8
एयपोर्ट पर कई बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. कई ऑफिस की छत उड़ गई है. एयरपोर्ट पर हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. राहत की बात ये है कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों फ्लाइट्स नहीं चल रही हैं.
5/ 8
ये है एयरपोर्ट के बाहर का मंजर. भारी बारिश और 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ‘अम्फान’ बुधवार दोपहर ढाई बजे पश्चिम बंगाल के दीघा तट पर पहुंचा. इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान आया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से मंगलवार रात से हालात पर नजर रख रही हैं. उन्होंने कहा कि ‘अम्फान’ का प्रभाव ‘कोरोना वायरस से भी भीषण’ है.
6/ 8
पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में चक्रवात के कारण भारी बारिश और तूफान आने से खपरैल वाले मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और शहर के निचले इलाकों एवं गांवों में पानी भर गया.
7/ 8
कोलकाता में 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं ने कारों को पलट दिया और पेड़ एवं खंभे उखड़कर गिर जाने से कई अहम रास्ते बाधित हो गए. कोलकाता में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर से आने वाली खबरों में कहा गया है कि खपरैल के मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए. बिजली के खंभे टूट गए या उखड़ गए. भारी बारिश के कारण कोलकाता के निचले इलाकों में सड़कों और घरों में पानी जमा हो गया.
0 Comments